राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और महुआ सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव मंगलवार को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों को राहत सामग्री व मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई।
सरकार और स्थानीय विधायक पर साधा निशाना
बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर तेज प्रताप ने नीतीश कुमार की सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा—
“यहां के सांसद और विधायक बाढ़ पीड़ितों को किसी भी तरह की मदद नहीं पहुंचा रहे। जब स्थानीय लोगों ने मुझे अपनी समस्या बताई तो मैं खुद राघोपुर आया और सहायता प्रदान की।”
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
तेज प्रताप ने एक्स (Twitter) पर लिखा कि राघोपुर के अधिकांश पंचायत और गांव पानी में डूब चुके हैं, लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधि पूरी तरह मौन हैं। उन्होंने नीतीश सरकार को “निकम्मी” और “कोमा में जा चुकी” करार देते हुए कहा कि इस बार जनता बदलाव के लिए तैयार है।
चुनावी सियासत भी गरमाई
तेज प्रताप पहले भी कई बार अप्रत्यक्ष रूप से तेजस्वी यादव पर निशाना साध चुके हैं। ऐसे में राघोपुर दौरे ने बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। गौरतलब है कि 2020 चुनाव में तेज प्रताप ने हसनपुर सीट से जीत दर्ज की थी और अब वे महुआ से किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव 2020 में राघोपुर से विजयी रहे थे।



