तेज प्रताप का नीतीश पर वार: “लालू यादव पर अभद्र बयान, अब CM का समय पूरा हो चुका”

लालू यादव को 'ससुरा' कहने पर सियासत गरमाई, तेज प्रताप बोले – नीतीश कुमार पर मुकदमा हो

Rohit Mehta Journalist
Tej Pratap Yadav Slams Nitish Kumar Over Abusive Remark On Lalu Yadav
Tej Pratap Yadav Slams Nitish Kumar Over Abusive Remark On Lalu Yadav (PC: BBN24/Social Media)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कथित तौर पर ‘ससुरा’ कहने के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। लालू यादव के बड़े बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला।

“सीएम का दिन पूरा हो गया है” – तेज प्रताप यादव

महुआ के दौरे पर पहुंचे तेज प्रताप यादव से जब पत्रकारों ने इस विवादास्पद बयान पर सवाल किया, तो उन्होंने गुस्से में कहा – “नीतीश कुमार का दिन पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठकर अभद्र भाषा का प्रयोग करना शर्मनाक है। यह व्यवहार किसी भी नेता को शोभा नहीं देता।”

“नीतीश कुमार पर हो मुकदमा”

तेज प्रताप ने आगे आरोप लगाया कि नीतीश कुमार लगातार अभद्र भाषा और अमर्यादित आचरण का इस्तेमाल करते रहे हैं। उन्होंने कहा – “महिलाओं को पकड़ना, अपशब्दों का प्रयोग करना – ये सब उनकी आदत रही है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।”

बिहार की राजनीति में नया विवाद

इस बयान ने राज्य की राजनीति को और गरमा दिया है। राजद और जदयू के बीच पहले से चल रही खींचतान अब और तेज होने के आसार हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद आने वाले चुनावी माहौल को भी प्रभावित कर सकता है।

Share This Article