क्या तेज प्रताप यादव बना रहे नई पार्टी? लालू-राबड़ी की तस्वीर के साथ फेसबुक पेज लॉन्च कर मचाया सियासी तूफान

तेज प्रताप यादव ने 'टीम तेज प्रताप यादव' नाम से सोशल मीडिया पर बनाई नई पहचान, समर्थकों से जुड़ने की अपील, जल्द कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Rohit Mehta Journalist
Tej Pratap Yadav Facebook Page Party Hint
Tej Pratap Yadav Facebook Page Party Hint (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने अब अपनी अलग डिजिटल पहचान बना ली है। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और X (पूर्व में Twitter) पर ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नाम से नया पेज बनाया है। इस पेज पर उन्होंने अपने समर्थकों से जुड़ने की खुली अपील की है।

तेज प्रताप ने अपने नए पेज की कवर फोटो में माता-पिता Lalu Prasad Yadav और Rabri Devi की तस्वीर लगाकर परिवार से भावनात्मक जुड़ाव दिखाया है। उन्होंने पेज पर लिखा है, ‘जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेज प्रताप’। यही संदेश उनके राजनीतिक भविष्य के संकेत भी देता नजर आ रहा है।

तेज प्रताप के करीबी सूत्रों की मानें तो वे जल्द ही अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं। हालांकि तेज प्रताप ने इस पर अब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन उनके सोशल मीडिया मूव्स से संकेत मिल रहे हैं कि बिहार की राजनीति में कोई नई कहानी लिखी जाने वाली है।

पटना SSP का बड़ा खुलासा: ‘Chandan Murder Case में मीडिया ने डाला पेंच, वरना शूटर कब के सलाखों के पीछे होते!’

क्या विधानसभा में फिर साथ दिखेंगे तेज प्रताप और तेजस्वी?

राजद ने भले ही तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया हो, लेकिन इसकी सूचना अब तक विधानसभा को औपचारिक रूप से नहीं दी गई है। इसी वजह से Tej Pratap Yadav की विधानसभा में बैठने की पुरानी व्यवस्था यथावत बनी हुई है।

21 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में तेज प्रताप अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav के बगल में बैठ सकते हैं। ऐसे में दोनों भाइयों के बीच के रिश्ते और संभावित सियासी समीकरण पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी। क्या सदन के भीतर दोनों एकजुट नजर आएंगे या फिर तल्खी बनी रहेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

Share This Article