मुजफ्फरपुर में गांधी प्रतिमा पर BJP झंडा, तेज प्रताप ने किया ‘शुद्धिकरण’ अनुष्ठान

गांधी प्रतिमा पर BJP के प्रतीक लगाए जाने से सियासी तूफान, तेज प्रताप यादव बोले- यह राष्ट्रपिता का अपमान है।

Rohit Mehta Journalist
Tej Pratap Yadav Bjp Flag Gandhi Statue Controversy
Tej Pratap Yadav Bjp Flag Gandhi Statue Controversy (PC: BBN24/Social Media)

मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में Mahatma Gandhi की प्रतिमा पर BJP का झंडा और टोपी लगाए जाने से सियासी बवाल मच गया। इस घटना को लेकर RJD नेता Tej Pratap Yadav ने कड़ा विरोध जताया और मौके पर पहुंचकर ‘शुद्धिकरण’ अनुष्ठान किया।

तेज प्रताप का गुस्सा और शुद्धिकरण अनुष्ठान

Ramakrishna High School, Meenapur (Muzaffarpur) में मंगलवार शाम तेज प्रताप यादव ने दूध और पानी से प्रतिमा को धोया और माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपिता का घोर अपमान है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

बीजेपी-आरएसएस पर सीधा हमला

तेज प्रताप यादव ने Instagram पोस्ट में इस घटना को BJP और RSS की विचारधारा का हमला बताया। उन्होंने लिखा – “RSS के सदस्य रहे नाथूराम गोडसे ने गांधीजी की हत्या की थी और अब भी गांधी की विरासत पर हमला जारी है।” यादव ने BJP नेताओं को “कायर और देशद्रोही” करार दिया और कहा कि इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

Share This Article