तेजप्रताप यादव का बड़ा हमला: “आकाश यादव और जयचंदों ने मेरी राजनीति खत्म करने की साजिश रची”

सोशल मीडिया पर तेजप्रताप यादव का कड़ा बयान, कहा– साजिश करने वालों को मैदान में आकर मुकाबला करना चाहिए

Rohit Mehta Journalist
Tej Pratap Yadav Accuses Aakash Yadav Political Conspiracy
Tej Pratap Yadav Accuses Aakash Yadav Political Conspiracy (PC: BBN24/Social Media)

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने आकाश यादव और कुछ अन्य लोगों पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह सब उनकी राजनीति खत्म करने की एक बड़ी साजिश है।

फोटो वायरल करने का आरोप

तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए दावा किया कि आकाश यादव और कुछ जयचंदों ने उनकी तस्वीर वायरल कर दी ताकि उनकी राजनीतिक छवि धूमिल हो। उन्होंने इसे साफ तौर पर उनकी राजनीतिक यात्रा खत्म करने की चाल बताया।

साजिश से नहीं डरेंगे तेजप्रताप

तेजप्रताप यादव ने कहा,
“तुम जैसे टूटपूंजियों से मेरा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा। जितनी भी बड़ी साजिश कर लो, जीत कभी हमारी ही होगी।”

उन्होंने दो टूक कहा कि उनका नाम तेजप्रताप यादव है और किसी भी राजनीतिक षड्यंत्र से वे और मजबूत बनकर सामने आएंगे।

बिहार की राजनीति में नया समीकरण

तेजप्रताप यादव ने अपने संगठन और टीम तेजप्रताप यादव के जरिए पूरे राज्य में जन संवाद और आगामी चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने साफ कहा कि जो भी उनसे मुकाबला करना चाहता है, वह सीधे मैदान में आकर चुनाव में आमने-सामने हो।

समर्थकों का उत्साह, विपक्ष की नजर

तेजप्रताप के इस बयान को उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर जमकर समर्थन दिया है। वहीं, विपक्ष इस पूरे विवाद को बिहार की राजनीति में नया मोड़ मान रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बयानबाजी से तेजप्रताप और आकाश यादव के बीच तनाव और बढ़ सकता है, जो आने वाले चुनावों को प्रभावित कर सकता है।

Share This Article