राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को ऐलान कर दिया कि वे वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। तेज प्रताप अब हरी नहीं बल्कि पीली टोपी पहनकर मीडिया के सामने आए, जो उनके नए राजनीतिक तेवर का संकेत है।
‘टीम तेज प्रताप’ बना नया मंच, नहीं बनाएंगे अभी पार्टी
तेज प्रताप ने साफ किया कि ‘टीम तेज प्रताप यादव’ कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक ओपन प्लेटफॉर्म है, जहां युवाओं और जनता को जुड़ने का मौका मिलेगा। ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, “जो भी सरकार युवाओं, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगी, मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा।”
हरियाली तीज स्पेशल: पति को करना है इंप्रेस? बनाएं ये ‘सीक्रेट’ गुलाब जामुन रेसिपी!
तेज प्रताप बोले- “विरोधी बहुत हैं, उन्हें खुजली होने लगी है”
अपने चिर-परिचित अंदाज में तेज प्रताप ने कहा, “इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे, विरोधी बहुत हैं, उन्हें खुजली होने लगी है।”
शाहपुरा से भी उतरेगा उम्मीदवार, 31 जुलाई को तेज प्रताप का कार्यक्रम
तेज प्रताप ने यह भी बताया कि शाहपुरा से मदन कुमार उनकी टीम के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 31 जुलाई को महुआ में एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया है, जहां चुनावी रणनीति को जनता के सामने रखा जाएगा।
RJD से निष्कासन के बाद परिवार से भी दूरी
अनुष्का यादव विवाद के बाद तेज प्रताप को RJD से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। अब वो सिर्फ लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कुल छह लोगों को फॉलो कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने X अकाउंट से बहनों और RJD को अनफॉलो कर दिया था।



