पटना: बुधवार को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई तब हुई जब CISF जवानों ने महिला की पिछले तीन दिनों से एयरपोर्ट परिसर में बार-बार मौजूदगी पर शक जताया।
बैग से बरामद हुए तीन मोबाइल, माचिस और गुड़िया
CISF कर्मियों ने महिला की तलाशी ली, जिसमें तीन मोबाइल फोन, माचिस, पूजा की सामग्री और एक गुड़िया बरामद हुई। सभी सामान को आगे की जांच के लिए एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “महिला का व्यवहार संदिग्ध था, इसलिए उससे पूछताछ की जा रही है। बरामद वस्तुओं की जांच की जा रही है ताकि किसी संभावित साजिश का पता लगाया जा सके।”
पहचान हुई झुंझुन मोहल्ले की श्रुति शर्मा के रूप में
महिला ने अपनी पहचान श्रुति शर्मा, निवासी गर्दनीबाग के झुंझुन मोहल्ले के रूप में बताई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह पिछले कुछ दिनों से बिना किसी स्पष्ट उद्देश्य के एयरपोर्ट परिसर में घूम रही थी।
पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह एयरपोर्ट पर बार-बार क्यों आ रही थी और उसके पास मिले सामान का मकसद क्या था। जांच फिलहाल जारी है।


