राबड़ी के घर फटे कुर्ते में लेटे RJD नेता मदन साह, टिकट के लिए किया जबरदस्त ड्रामा

राजद के टिकट से वंचित मदन साह ने पटना में राबड़ी आवास के बाहर फाड़ा कुर्ता, लालू यादव से मिलने की जिद में जमीन पर लेटकर किया प्रदर्शन

Fevicon Bbn24
Rjd Leader Madan Sah Drama Outside Rabri Residence For Election Ticket
Rjd Leader Madan Sah Drama Outside Rabri Residence For Election Ticket (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • राजद नेता मदन साह ने राबड़ी आवास के बाहर फाड़ा कुर्ता और किया धरना
  • टिकट के बदले ₹2.70 करोड़ मांगे जाने का गंभीर आरोप
  • लालू यादव से मिलने की जिद में जमीन पर लेटे रहे नेता

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आरजेडी (RJD) में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। टिकट से वंचित राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता मदन साह ने पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कुर्ता फाड़ कर जमीन पर लेटने जैसी हरकतें कीं, जिससे वहां अफरातफरी मच गई।

“हमसे टिकट के बदले मांगे गए 2.70 करोड़ रुपये” – मदन साह का बड़ा आरोप

मदन साह ने मीडिया से कहा कि पार्टी ने उनसे टिकट के बदले ₹2 करोड़ 70 लाख रुपये मांगे थे। जब उन्होंने पैसे देने से इंकार किया, तो उनका टिकट काटकर संतोष कुशवाहा को दे दिया गया। उन्होंने कहा, “हम गरीब आदमी हैं, लालू जी हमारे गार्जियन हैं, लेकिन अब पार्टी गरीब की नहीं रही।”

राबड़ी आवास पर ड्रामा, लालू से मिलने पर अड़े नेता

प्रदर्शन के दौरान मदन साह बार-बार लालू प्रसाद यादव से मिलने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें लालू यादव से नहीं मिलवाया जाएगा, वो वहीं से नहीं जाएंगे।
उन्होंने कहा, “तेजस्वी जी कहते हैं गरीबों की पार्टी है, पर अब ऐसा नहीं है। टिकट चोरी कर दिया गया।”

परिजन भी परेशान, तबीयत बिगड़ने की आशंका

राबड़ी आवास के बाहर फटे कुर्ते में लेटे मदन साह को देखकर उनके परिजन घबरा गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार ने कई बार उन्हें कार में बैठाने की कोशिश की, लेकिन वो रोते-बिलखते जमीन पर ही लेटे रहे। आसपास मौजूद लोगों ने स्थिति संभालने की कोशिश की।

कौन हैं मदन साह?

मदन साह मधुबन विधानसभा सीट से राजद के दावेदार थे। साल 2020 के चुनाव में उन्हें लालू प्रसाद यादव ने टिकट दिया था और वे सिर्फ 2,000 वोटों से हार गए थे। इस बार उन्हें टिकट नहीं मिलने से वे बेहद नाराज़ हैं।

Share This Article