पटना: बिहार की राजधानी में शनिवार को रंगदारी और काले धन के खेल का एक बड़ा खुलासा हुआ। राजद विधायक रीतलाल यादव के करीबी माने जाने वाले सुनील कुमार उर्फ सुनील महाजन को एसटीएफ और पटना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि सुनील रंगदारी से आए पैसों को ब्याज पर लगाकर अवैध मुनाफा कमाता था।
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि सुनील अपने घर — अभियंता नगर, गोकुल पथ, रुपसपुर — पर मौजूद है। सुबह लगभग साढ़े नौ बजे एसटीएफ टीम ने मौके पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।
रंगदारी से जुड़े पुराने मामले में भी नाम
जांच में सामने आया कि 10 अप्रैल को एक बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में भी सुनील की अहम भूमिका थी। खगौल थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी। केस दर्ज होने के बाद उसने बिल्डर को धमकी तक दी थी, जिससे पुलिस और सतर्क हो गई।
अवैध ब्याज का नेटवर्क
पुलिस का दावा है कि सुनील विधायक के पैसों को ब्याज पर लगाकर एक नेटवर्क चला रहा था, जो बड़े पैमाने पर लोगों को कर्ज देता और भारी ब्याज वसूलता था। एसटीएफ इस पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।
गिरफ्तारी के बाद सुनील को शनिवार शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब उसके अवैध वित्तीय लेन-देन की जांच में जुटी है।


