राजनाथ सिंह का पटना में हुआ भव्य स्वागत, BJP कार्यसमिति की बैठक में दिखा जोश और उत्साह

Bihar BJP Working Committee की बैठक में पहुंचे रक्षा मंत्री Rajnath Singh, कार्यकर्ताओं ने किया जोशीला स्वागत, राजनीतिक रणनीति और मिशन 2025 पर हुई चर्चा

Rohit Mehta Journalist
Rajnath Singh Bihar Bjp Meeting Welcome
Rajnath Singh Bihar Bjp Meeting Welcome (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को Bharatiya Janata Party (BJP) की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में देश के रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने विशेष रूप से शिरकत की। उनके पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया, पूरे परिसर में “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठी।

Rajnath Singh के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बैठक का उद्देश्य राज्य में संगठन को और मजबूती देना और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाना रहा। मंच पर बिहार BJP के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।

कार्यसमिति की इस अहम बैठक में Rajnath Singh ने कहा कि बिहार BJP हर चुनौतियों का डटकर सामना करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर और सुरक्षित भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बूथ स्तर तक पार्टी की विचारधारा और सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाएं। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता अब झूठे वादों में नहीं फंसने वाली।

बैठक में पार्टी के संगठनात्मक चुनाव, सामाजिक समीकरणों और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए माइक्रो-मैनेजमेंट पर चर्चा की गई। Rajnath Singh ने कहा कि बिहार BJP को अब नए विजन के साथ आगे बढ़ना है और हर कार्यकर्ता को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।

Share This Article