राहुल गांधी नवादा यात्रा LIVE: बच्चों से मुलाकात, भाजपा विरोध से बढ़ा सियासी ताप

वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी स्कूली बच्चों से मिले, हिसुआ में भाजपा का विरोध

Fevicon Bbn24
Rahul Gandhi Bihar Yatra Live Nawada Bjp Protest
Rahul Gandhi Bihar Yatra Live Nawada Bjp Protest (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • राहुल गांधी नवादा में स्कूली बच्चों से मिले, टॉफियां बांटीं।
  • हिसुआ में भाजपा नेताओं ने पोस्टर विवाद पर हंगामा किया।
  • नवादा में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला से स्वागत किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार को तीसरे दिन गयाजी के वजीरगंज से शुरू होकर नवादा की ओर बढ़ी। यात्रा के दौरान एक भावुक पल देखने को मिला जब राहुल गांधी अपनी गाड़ी से उतरकर स्कूली बच्चों से मिले और उन्हें टॉफियां दीं।

हिसुआ में भाजपा का हंगामा, पोस्टर पर विवाद

नवादा जिले के हिसुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी का पोस्टर लगाने से विवाद खड़ा हो गया। भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए और तत्काल पोस्टर हटाने की मांग की। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया। जब राहुल गांधी का काफिला वहां से गुजरा, तो भाजपा नेता नारेबाजी करते दिखे। राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया और थम्स-अप कर आगे बढ़ गए।

नवादा में जोश के साथ हुआ स्वागत

राहुल गांधी का काफिला एनएच-20 से होते हुए तुंगी बाजार पहुंचा, जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह लोगों ने झंडे और बैनर लहराकर उनका अभिवादन किया। समर्थकों ने मानव श्रृंखला बनाकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में नारे लगाए।

देरी से शुरू हुई यात्रा

यात्रा तय समय से करीब एक घंटे देरी से शुरू हुई। सुबह 8.30 बजे वजीरगंज से निकलना था, लेकिन काफिला देर से रवाना हुआ। इसके बावजूद समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला।

Share This Article