जन सुराज पार्टी के नेता Prashant Kishor (PK) ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर JDU नेता और मंत्री Ashok Choudhary पर गंभीर आरोप लगाए। पीके ने दावा किया कि चौधरी परिवार ने पिछले 2 साल में 200 करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी संपत्ति खरीदी है।
सगाई और शादी के बीच खरीदी गई करोड़ों की जमीन
प्रशांत किशोर ने बताया कि Shambhavi Choudhary (सांसद बेटी) की सगाई और शादी के बीच पटना में लगभग 38 करोड़ की जमीनें खरीदी गईं, जिनका मालिकाना हक चौधरी की पत्नी, दामाद Sayan Kunal, समधन Anita Kunal और उनसे जुड़े ट्रस्ट के नाम पर दर्ज है।
ट्रस्ट के नाम से जमीन खरीद पर सवाल
पीके ने आरोप लगाया कि Manav Vaibhav Vikas Trust, जिसमें Shambhavi की सास Anita Kunal ट्रस्टी हैं, के नाम पर अचानक करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी गई। उन्होंने सवाल उठाया कि –
- पहले यह ट्रस्ट जमीन नहीं खरीदता था
- फिर सगाई के बाद करोड़ों की जमीन कहां से आई?
- पैसे का स्रोत क्या है और ट्रस्ट से परिवार का संबंध क्या है?
पीए के नाम पर खरीदी जमीन का आरोप
पीके ने यह भी खुलासा किया कि Ashok Choudhary ने अपने PA Yogendra Dutt के नाम पर 34 लाख की जमीन खरीदी, जिसे बाद में Shambhavi Choudhary के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भुगतान में भी गड़बड़ की गई और 24 लाख रुपये सालों बाद ट्रांसफर किए गए।
NDA नेताओं पर भी ताबड़तोड़ हमला
Ashok Choudhary के अलावा, PK ने भाजपा नेताओं – Samrat Choudhary, Dilip Jaiswal, Mangal Pandey, Sanjay Jaiswal पर भी अलग-अलग आरोप लगाए और कहा कि सबको इसका जवाब देना चाहिए।
👉 प्रशांत किशोर ने चौधरी को “Nitish Kumar का दाहिना हाथ” बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में उनका नाम Lalu Yadav से भी बड़ा रिकॉर्ड बना चुका है।



