बिहार की राजनीति में फिर से गर्माहट आ गई है। प्रशांत किशोर (PK) ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि वह ‘माई बहिन योजना’ का बजट तक नहीं निकाल सकते।
“कैलकुलेटर से भी नहीं कर पाएंगे हिसाब”
एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रशांत किशोर ने तंज कसा—
“तेजस्वी यादव को अगर ऑन-कैमरा कैलकुलेटर दे दिया जाए और कहा जाए कि बिहार की हर महिला को हर महीने 2,500 रुपये देने पर सालाना बजट कितना होगा, तो वह यह गणना भी नहीं कर पाएंगे।”
पीके ने आगे कहा कि यह योजना सिर्फ घोषणा बनकर रह जाएगी क्योंकि इसके लिए जरूरी बजट कहां से आएगा, यह कोई नहीं बता रहा।
तेजस्वी पर बार-बार हमलावर पीके
प्रशांत किशोर लगातार तेजस्वी यादव को “नौवीं फेल” कहते आए हैं। इस बार भी उन्होंने यही बात दोहराते हुए दावा किया कि राजद की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आया। उन्होंने कहा कि लालू यादव के जमाने के दबंग नेता आज भी पार्टी में मौजूद हैं, बस चेहरों का मुखौटा बदला है।
राजद पर गंभीर आरोप
पीके ने आरोप लगाया कि राजद आज भी बालू और शराब माफिया के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि गया, दरभंगा, दानापुर और नवादा में वही पुराने नेता सक्रिय हैं जिन्हें लालू यादव के समय से पार्टी का संरक्षण मिलता रहा है।
चुनावी साल में नई योजना
राजद और कांग्रेस ने मिलकर चुनावी साल में ‘माई बहिन मान योजना’ की घोषणा की है। इस योजना के तहत राज्य की हर महिला को 2,500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया है। कांग्रेस ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है।



