PM Modi in Siwan: ‘बिहार बनेगा तीसरी महाशक्ति की रीढ़’, 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

सिवान रैली में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी—बिहार को बनाना है भारत की ताकत, जल-रेल-बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन

Rohit Mehta Journalist
Pm Modi Bihar Visit Siwan Rally Projects Announcement
(Source: BBN24/Google/Social Media)

Siwan Rally Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के सिवान में ऐतिहासिक रैली को संबोधित करते हुए राज्य के विकास को भारत के वैश्विक उभार की रीढ़ बताया। उन्होंने करीब ₹10,000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और बिहार को “विकास का इंजन” करार दिया।

सिवान पहुंचे प्रधानमंत्री, नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी भी रहे साथ

प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से सिवान के जसौली गांव पहुंचे, जहां हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारों से उनका स्वागत किया। उनके साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। उन्होंने मंच से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया।

“तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा भारत, बिहार निभाएगा निर्णायक भूमिका”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

“मैं अभी तीन देशों की विदेश यात्रा से लौटा हूं। वहाँ के नेता भारत की विकास गति देखकर हैरान थे। वे मानते हैं कि भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेगा — और उसमें बिहार की भूमिका निर्णायक होगी।”

उन्होंने देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और स्वतंत्रता सेनानी ब्रज किशोर प्रसाद को याद करते हुए कहा कि NDA सरकार उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जल, रेल और आवास—हर क्षेत्र में परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने कई अहम परियोजनाओं की नींव रखी और उद्घाटन किया:

  • PM Awas Yojana (Urban) के अंतर्गत 6600 से अधिक मकानों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपीं
  • PMAY-U के 53,600 से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त जारी
  • जल और रेल क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाएं शुरू
  • मरहोरा प्लांट में बने अत्याधुनिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई जो गिनी गणराज्य को निर्यात होगा — Make in India की बड़ी सफलता

‘Make in India’ का कमाल: भारत से पहली बार लोकोमोटिव का एक्सपोर्ट

सिवान में ‘Make in India’ पहल के तहत बनी एक बड़ी उपलब्धि का प्रदर्शन भी हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने मरहोरा रेल प्लांट में निर्मित लोकोमोटिव को झंडी दिखाकर रवाना किया जो गिनी (Republic of Guinea) को निर्यात होगा। यह प्लांट से पहला निर्यात है, जो भारत के औद्योगिक उभार की दिशा में अहम कदम है।

प्रधानमंत्री मोदी का यह सिवान दौरा न केवल चुनावी रणनीति का हिस्सा है बल्कि बिहार को विकास की नई रफ्तार देने की प्रतिबद्धता भी दिखाता है। जल, रेल, आवास और औद्योगिक क्षेत्र में घोषणाएं यह साबित करती हैं कि बिहार को अब सिर्फ राजनीतिक रूप से नहीं, आर्थिक रूप से भी अग्रणी बनाने की तैयारी पूरी है।

Share This Article