पटना में इलाज कराने आई महिला का गंगा से मिला शव, पिता बोले- ये हादसा नहीं हत्या!

पटना के कृष्णा घाट से मिला महिला का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान से हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस।

Fevicon Bbn24
Patna Woman Body Found In Ganga Suspicious Death Case
Patna Woman Body Found In Ganga Suspicious Death Case (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • पटना के कृष्णा घाट से मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी।
  • मृतका की पहचान तुलसी देवी के रूप में, पिता ने जताई हत्या की आशंका।
  • शव पर मिले चोट और कटने के निशान, पुलिस कर रही जांच।

राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा घाट से शनिवार को एक महिला का शव बरामद हुआ। शव की पहचान तुलसी देवी के रूप में हुई है। वह इलाज के लिए पटना आई थी, लेकिन अचानक लापता होने के बाद उसका शव गंगा नदी से बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

पिता बोले – “मेरी बेटी खुद से नहीं जा सकती थी”

मृतका के पिता दिगंबर ठाकुर, जो कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर इलाके के रहने वाले हैं, ने बताया कि उनकी बेटी की शादी चार साल पहले कोलकाता में हुई थी। कुछ समय से उसकी तबीयत खराब चल रही थी, इसलिए वे उसे इलाज के लिए पटना लेकर आए थे।

उन्होंने बताया कि दो दिन पहले तुलसी घर के बाहर अपने पति से फोन पर बात कर रही थी, फिर अचानक पुराने चप्पल पहनकर घर से निकल गई और वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

गंगा से मिला शव, शरीर पर चोट और कटने के निशान

शनिवार सुबह गंगा नदी में तुलसी का शव तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया। जांच के दौरान शरीर पर कई जगह चोट और कटने के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है।

बढ़ते शव मिलने के मामलों से बढ़ी चिंता

गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में इसी थाना क्षेत्र के गांधी घाट से भी एक युवक का शव बरामद हुआ था। लगातार दो शव मिलने की घटनाओं ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पीरबहोर, कदमकुआं और डायल-112 की टीम मामले की गहन जांच में जुटी है।

Share This Article