Kachchi Dargah-Bidupur Bridge पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर

पोस्टर मिलने से हादसे में राजनीतिक रंग, गाड़ी में मिली शराब-ड्रग्स होने की आशंका

Fevicon Bbn24
Patna Road Accident Two Dead Highway Blockade Protest Ljprv Posters
Patna Road Accident Two Dead Highway Blockade Protest Ljprv Posters (PC: BBN24/Social Media)

राजधानी पटना के Kachchi Dargah-Bidupur सिक्स लेन ब्रिज पर रविवार की रात एक सड़क हादसा में एक छह साल के बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करके जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

क्या हुआ था हादसे में?

पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार रात की है। खासपुर निवासी बसंत यादव अपने छोटे बेटे और एक अन्य शख्स मणि लाल यादव के साथ बाइक पर सवार होकर कच्ची दरगाह इलाके की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बच्चे का इलाज कराने जा रहे थे। तभी दियारा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोग काफी दूर तक घसीटे गए।

मौके पर ही हो गई थी दो लोगों की मौत

इस सड़क हादसे में छह साल का मासूम बच्चा और मणि लाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल बसंत यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद भड़के लोग, सड़क पर उतरा आक्रोश

इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया। आक्रोशित भीड़ ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करके सड़क पर आग लगा दी। हादसाग्रस्त कार को भी भीड़ ने तोड़-फोड़ दिया।

हादसे में राजनीतिक रंग, कार में मिले लोजपा (राम विलास) के पोस्टर

इस पूरे प्रकरण में एक बड़ा मोड़ तब आया जब हादसाग्रस्त कार के अंदर से लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के पोस्टर बरामद हुए। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कार सवार शराब और नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे थे। ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की तत्काल मांग भी रखी।

पुलिस ने कैलम कराई स्थिति, कार सवार फरार

घटना की सूचना मिलते ही नदी और दीदारगंज थाने की पुलिस, फतुहा डीएसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने लोगों से शांत रहने की अपील की और काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया। कार सवार घटना के बाद से ही फरार हैं। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए शव पटना एनएमसी भेज दिए गए हैं। मामले की जांच जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Share This Article