पटना में तबाही मचाती बारिश! DM ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, पूरे बिहार में अलर्ट

बिहार में लगातार बारिश से बिगड़े हालात, DM त्यागराजन एसएम ने नगर निगम व बुडको को दिया अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश

Rohit Mehta Journalist
Patna Rain Alert Helpline Number Issued
Patna Rain Alert Helpline Number Issued (PC: BBN24/Social Media)

पटना समेत पूरे बिहार में बारिश का कहर जारी है। राजधानी में रविवार से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद सोमवार को जिलाधिकारी (DM) डॉ. त्यागराजन एसएम ने नगर निगम और बुडको को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है। साथ ही बारिश और जलजमाव से परेशान लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

बिहार के सभी जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान पूरे बिहार के 38 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और मानसून की ट्रफ लाइन की वजह से यह बारिश जारी रहेगी।

नदियों का बढ़ा जलस्तर, गांवों में घुसा पानी

लगातार बारिश से पटना से सटे धनरुआ प्रखंड की पांच नदियां उफान पर हैं। कई पंचायतों के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया। धान की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं, कुछ जगहों पर तटबंध टूटने से हालात और गंभीर हो गए हैं।

प्रशासन ने जारी की चेतावनी

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल-जमाव की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाए और न्यूनतम समय में जलनिकासी सुनिश्चित की जाए। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।

Share This Article