घर-घर पहुंचेगी पटना पुलिस: बेल पर छूटे अपराधियों की अब नहीं बचेगी निगरानी से जान

बेल पर बाहर आए अपराधियों का पुलिस करेगी वेरिफिकेशन, नहीं मिले तो होगी जमानत रद्द, थानों में लगानी होगी हाजिरी

Fevicon Bbn24
Patna Police Verification Bail Criminals Drive
(Source: Google/Social Media Sites)

पटना पुलिस अब बेल पर छूटे अपराधियों को खुली छूट नहीं देगी। पुलिस की नई रणनीति के तहत, जेल से बाहर आए बेल आउट अपराधियों की सघन निगरानी शुरू कर दी गई है। अब ऐसे अभियुक्तों के घर जाकर पुलिस उनका सत्यापन (Verification) करेगी और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेगी।

बेल पर छूटे अपराधियों का शुरू हुआ वेरिफिकेशन

पटना एसएसपी Avkash Kumar ने जानकारी दी कि बीते दो दिनों से जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बेल पर रिहा हुए अपराधियों के घर जाकर पुलिस अधिकारी उनका सत्यापन कर रहे हैं। यदि आरोपी अपने घर पर नहीं मिलते हैं, तो उनके परिजनों को थाने में संपर्क कर हाजिरी दर्ज कराने को कहा जा रहा है।

नजरअंदाजी पर रद्द होगी बेल, होगी गिरफ्तारी

एसएसपी के अनुसार यदि कोई आरोपी वेरिफिकेशन से बचता है या थाने में हाजिरी दर्ज नहीं करता है, तो उसकी जमानत रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया तेज की जाएगी।

वांटेड अपराधियों पर भी शिकंजा

पटना पुलिस ने वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। इन टीमों का नेतृत्व स्वयं एसपी कर रहे हैं। जो अभियुक्त फरार हैं, उनके खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है।

हत्या के मामलों में दर्ज हुई गिरावट

एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 2024 के मुकाबले 2025 में हत्या के मामलों में गिरावट आई है। जहां 2024 के मई तक 142 हत्या के केस दर्ज हुए थे, वहीं 2025 में यह संख्या 116 पर आ गई है। हालांकि यह आंकड़े ADG Kundan Krishnan द्वारा राज्य के सभी जिलों के परिप्रेक्ष्य में जारी किए गए हैं।

Share This Article