पटना में 139 जिंदा कारतूस और लाखों की नकदी बरामद, चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई

शास्त्री नगर में बाइक सवार से बरामद हुए 139 जिंदा कारतूस, आरोपी गिरफ्तार — चुनावी सीजन में पटना पुलिस की सतर्कता से मिली बड़ी सफलता।

Fevicon Bbn24
Patna Police Seized Live Cartridges And Cash Before Election
Patna Police Seized Live Cartridges And Cash Before Election (PC: BBN24/Social Media)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। शहर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और इसी बीच पुलिस ने शनिवार को वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। उसके पास से 1.5 लाख रुपये नकद और 139 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

शास्त्री नगर में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया संदिग्ध बाइक सवार

जानकारी के मुताबिक, घटना पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के ऊर्जा मैदान के पास की है, जहां पुलिस और CISF की संयुक्त टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध युवक को रोका गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस को भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और नकद रकम मिली।

आरोपी की पहचान और आपराधिक इतिहास का खुलासा

पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि आरोपी की पहचान सुजीत कुमार, निवासी मीठापुर, के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह हथियार और कारतूस की तस्करी से जुड़ा हुआ है।
एसपी ने बताया कि सुजीत के खिलाफ पहले से ही झारखंड के खूंटी थाना, पत्रकार नगर और गांधी मैदान थाना क्षेत्रों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

चुनाव से पहले नकद और कारतूस की बरामदगी ने बढ़ाई पुलिस की सतर्कता

पुलिस अब इस दिशा में जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नकद और कारतूस आरोपी के पास कैसे आए और इन्हें कहां भेजा जाना था।
एसपी दीक्षा ने कहा, “प्रारंभिक जांच में आरोपी के आपराधिक नेटवर्क का खुलासा हुआ है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं इसका किसी राजनीतिक संगठन या व्यक्ति से संबंध तो नहीं।”

मोबाइल जांच से खुलेंगे बड़े राज

सूत्रों के अनुसार, पुलिस आरोपी के मोबाइल फोन और संपर्कों की भी जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि चुनाव के दौरान किसी बड़े नेटवर्क को सक्रिय करने की कोशिश तो नहीं की जा रही थी।
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Share This Article