पटना के अस्पताल में गैंगवार! इलाज करा रहे चंदन मिश्रा को गोलियों से भूना, CCTV में दिखे 5 शूटर्स

Paras Hospital में सरेआम चंदन मिश्रा की हत्या, CCTV में कैद हुई 5 अपराधियों की हैवानियत, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल

Fevicon Bbn24
Patna Paras Hospital Shootout Chandan Mishra Murder Cctv
Patna Paras Hospital Shootout Chandan Mishra Murder Cctv (Source: BBN24/Google/Social Media)

Paras Hospital का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि पांच अपराधी बड़े आराम से अस्पताल में दाखिल होते हैं। चंदन मिश्रा का वार्ड पास आते ही सभी ने बंदूक निकाल ली और उसे गोलियों से छलनी कर दिया। हैरानी की बात यह है कि वारदात के दौरान अस्पताल का कोई भी स्टाफ मौके पर नहीं दिखता।

चंदन मिश्रा पर दर्ज थे 25 से अधिक मर्डर केस, पैरोल पर था बाहर

पुलिस के मुताबिक मारा गया चंदन मिश्रा खुद भी खूंखार अपराधी था। उस पर हत्या समेत 25 से ज्यादा केस दर्ज थे। वह बक्सर का रहने वाला था और आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। इलाज के लिए पैरोल पर रिहा होकर Paras Hospital में भर्ती था।

वारदात के बाद हंगामा, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

हत्या के बाद चंदन के परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल किया। पुलिस और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई गई। वारदात के बाद से पटना में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। नेताओं ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

बिहार पुलिस में बंपर भर्ती: ड्राइवर के 4361 पदों पर बहाली, जानें कौन करेगा कब्जा?

शूटरों में से एक का चेहरा साफ नजर आया, पुलिस ने जताई गैंगवार की आशंका

CCTV फुटेज में एक शूटर का चेहरा बिल्कुल साफ नजर आ रहा है। पुलिस को शक है कि विरोधी गैंग ने ही चंदन मिश्रा को मारने के लिए शूटर्स भेजे। अधिकारी बता रहे हैं कि अपराधी वारदात के बाद बक्सर की ओर भागे हैं।

तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने भी कसा तंज, पुलिस पर उठे सवाल

हत्या के बाद जब Pappu Yadav अस्पताल पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। वहीं Tejashwi Yadav ने इस घटना पर सरकार पर हमला बोला।

Share This Article