पटना मेट्रो ट्रायल रन सफल: बोगियों पर गोलघर-महावीर मंदिर की अद्भुत झलक

पटना मेट्रो का डिपो ट्रायल रन पूरी तरह सफल, इस महीने के अंत तक यात्रियों के लिए शुरू होगी सेवा।

Fevicon Bbn24
Patna Metro Trial Run Success Bihar Culture On Coach
Patna Metro Trial Run Success Bihar Culture On Coach (PC: BBN24/Social Media)

पटना: राजधानी के लोगों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। बुधवार को पटना मेट्रो का पहला डिपो ट्रायल रन पूरी तरह सफल रहा। तीन कोच वाली इस अत्याधुनिक मेट्रो ट्रेन पर बिहार की कला, संस्कृति और धरोहर की अनूठी झलक नजर आई। मेट्रो के कोच पर गोलघर, महावीर मंदिर और भगवान महावीर की आकर्षक चित्रकारी की गई है, जो पटनावासियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेगी।

मंत्री ने किया निरीक्षण, महीने के अंत तक सेवा शुरू

नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने पटना मेट्रो के रेड लाइन स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एडमिन बिल्डिंग, ट्रैक और सभी तकनीकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा मानकों की जांच के बाद बचा हुआ कार्य अगले 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस महीने के अंत तक पटनावासी मेट्रो की सवारी कर सकेंगे।

डिपो में 66 ट्रेनों के रखरखाव की क्षमता

मेट्रो का ट्रायल फिलहाल डिपो के 800 मीटर लंबे ट्रैक पर हुआ है। करीब 30.5 हेक्टेयर में बने डिपो में 66 ट्रेनों के मेंटेनेंस की क्षमता होगी। शुरुआती दौर में रेड लाइन पर आईएसबीटी से भूतनाथ तक ट्रायल रन होगा। इसके बाद इन्हीं स्टेशनों के बीच औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।

बोगियों पर बिहार की पहचान

मेट्रो की हर बोगी में लगभग 300 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। खास बात यह है कि इसके कोच पर बिहार की धरोहर और संस्कृति को उकेरा गया है। गोलघर और महावीर मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थलों की चित्रकारी से ट्रेन को अलग पहचान दी गई है।

Share This Article