पटना मेट्रो का पहला कॉरिडोर लॉन्च से पहले ही चर्चा में आ गया है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मंगलवार को केसरिया रंग से सजे कोच का अनावरण किया। इन कोचों पर पारंपरिक मधुबनी पेंटिंग्स और बिहार की ऐतिहासिक धरोहरों की झलक देखने को मिली। खास बात यह है कि इसमें गोलघर जैसे लैंडमार्क को भी शामिल किया गया है।
आधुनिक परिवहन के साथ सांस्कृतिक संगम
मेट्रो के कोच सिर्फ सफर का साधन नहीं बल्कि बिहार की कला और संस्कृति का दर्पण बनेंगे। बीते चार दिनों से कर्मचारियों ने कोच, गेट और खिड़कियों पर सजावटी स्टिकर लगाए, जिनमें पर्यटन स्थल और परंपरागत कला दोनों को जगह दी गई है।
पहला कॉरिडोर और स्टेशन डिटेल्स
पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का पहला कॉरिडोर न्यू पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमेंचक और मलाही पकड़ी स्टेशनों को जोड़ेगा। वहीं संचालन, मेंटेनेंस और सफाई का काम बैरिया टर्मिनल कॉम्प्लेक्स से होगा।
सीएम ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने हाल ही में जीरो माइल मेट्रो स्टेशन का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों के मुताबिक लॉन्च से पहले सभी स्टेशन पर फिनिशिंग वर्क तेजी से पूरा किया जा रहा है।



