पटना मेट्रो का बड़ा इम्तिहान! आज होगी अंतिम ट्रायल रन, सुरक्षा जांच के बाद तय होगा लॉन्च

सुरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट पर टिका है पटना मेट्रो का उद्घाटन, आज होगी अंतिम ट्रायल रन

Fevicon Bbn24
Patna Metro Final Trial Run Safety Check
Patna Metro Final Trial Run Safety Check (PC: BBN24/Social Media)

पटना: लंबे इंतज़ार के बाद आज पटना मेट्रो (Patna Metro) अपने अंतिम ट्रायल रन से गुज़रेगी। मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (Metro Rail Safety Commissioner) जनक कुमार गर्ग की अगुवाई में विशेषज्ञों की टीम पूरे सिस्टम की बारीकी से जांच करेगी। इस निरीक्षण के बाद ही उद्घाटन की तारीख तय होगी।

किन बिंदुओं पर होगी जांच

टीम सिग्नलिंग, ट्रैक की मजबूती, ब्रेकिंग सिस्टम और स्पीड परफॉर्मेंस की जांच करेगी। अधिकारियों के अनुसार, मेट्रो को आम जनता के लिए तभी खोला जाएगा जब सुरक्षा मानकों पर पूरी तरह मुहर लग जाएगी। फिलहाल ट्रेन को 40 किमी/घंटा की स्पीड पर चलाने की अनुमति दी गई है।

ट्रायल का सफर अब तक

  • पहला ट्रायल 3 सितंबर को डिपो के अंदर 800 मीटर ट्रैक पर हुआ था।
  • 4 दिन बाद आईएसबीटी (ISBT) से भूतनाथ स्टेशन (Bhutnath Station) तक 3.6 किमी एलीवेटेड ट्रैक पर सफल ट्रायल किया गया।
  • 16 सितंबर को टीम ने फिर से रिव्यू कर तकनीकी खामियों को नोट किया।

किराया और सुविधाएँ

यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया ₹15 तय किया गया है।

  • न्यू ISBT से ज़ीरो माइल: ₹15
  • न्यू ISBT से भूतनाथ: ₹30
    प्रत्येक कोच में 300 यात्री बैठ सकते हैं, यानी तीन कोच वाली ट्रेन 900 लोगों को एक साथ ले जाएगी।

सुरक्षा के लिए 360-डिग्री कैमरे लगाए गए हैं और इमरजेंसी रेड बटन दबाने पर यात्री सीधे ड्राइवर से जुड़ सकेंगे।

संस्कृति की झलक

पटना मेट्रो केवल आधुनिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक रंगों से भी सजी है। नारंगी रंग की बोगियों पर मधुबनी पेंटिंग (Madhubani Art) बनी है। इसके अलावा गोलघर, महावीर मंदिर, बोधिवृक्ष, बौद्ध स्तूप और नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहरों की झलक स्टिकर्स के रूप में ट्रेन की बाहरी और भीतरी दीवारों व खिड़कियों पर दिखाई देगी।

Share This Article