पटना हाईकोर्ट को मिला नया ‘न्याय का रहनुमा’, जानिए कौन हैं Vipul M Pancholi?

देश के पांच हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति, पटना हाईकोर्ट की कमान संभालेंगे विपुल एम पंचोली

Rohit Mehta Journalist
Patna High Court New Chief Justice Vipul M Pancholi
Patna High Court New Chief Justice Vipul M Pancholi (Source: BBN24/Google/Social Media)

देशभर में न्यायपालिका में बड़ा फेरबदल हुआ है। केंद्र सरकार ने देश के पांच हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। इनमें मध्य प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, गुवाहाटी और पटना हाईकोर्ट शामिल हैं। इस फेरबदल में पटना हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिला है।

पटना हाईकोर्ट के 45वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली। वे गुजरात हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर पटना हाईकोर्ट पहुंचे थे। अब तक पटना हाईकोर्ट में वे सबसे सीनियर जज के तौर पर कार्यरत थे। 24 जुलाई 2023 को उन्होंने पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।

Ashutosh Kumar को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

वहीं पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिससे उनकी न्यायिक क्षमता का लोहा माना जाता है।

Trilok Singh Chauhan और Sudhir Singh को भी मिला नया कार्यक्षेत्र

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति त्रिलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। यह अधिसूचना केंद्रीय कानून मंत्रालय द्वारा जारी की गई है।

पटना हाईकोर्ट से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट भेजे गए न्यायमूर्ति सुधीर सिंह को भी पुनः पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया है।

देश में हाईकोर्ट स्तर पर यह बदलाव न्याय व्यवस्था को और मजबूती देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Share This Article