पटना फोम फैक्ट्री में भीषण आग, 15 लोग रेस्क्यू, करोड़ों का नुकसान

धुएं और लपटों से मची अफरातफरी, दमकल की 9 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

Fevicon Bbn24
Patna Foam Factory Fire
Patna Foam Factory Fire (PC: BBN24/Social Media)

राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के दोस्त मोहम्मदपुर में स्थित एक फोम फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। अचानक उठीं तेज लपटों और काले धुएं के गुबार ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए और बड़ी संख्या में मौके पर भीड़ जुट गई।

दमकल की टीम ने संभाला मोर्चा

फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां और पुलिस की कई टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए घंटों तक मशक्कत की गई। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे 15 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

करोड़ों की क्षति, दूर से दिखीं लपटें

फैक्ट्री में रखे फोम और अन्य ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दो किलोमीटर दूर से साफ दिखाई दे रही थीं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, हादसे में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

आग के कारणों की जांच जारी

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।

Share This Article