पटना: दानापुर की चार मंजिला इमारत में भीषण आग, SALEM Restaurant से उठीं लपटें

रेस्टोरेंट में फंसे लोगों को क्रेन से निकाला गया, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने संभाला मोर्चा

Fevicon Bbn24
Patna Danapur Building Fire Salem Restaurant
Patna Danapur Building Fire Salem Restaurant (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • SALEM Restaurant में लगी आग, क्रेन से निकाले गए लोग
  • फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
  • शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी

पटना के दानापुर इलाके में बुधवार दोपहर एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग खगौल रोड स्थित जुडियो शोरूम के ऊपर बने चौथे फ्लोर पर मौजूद SALEM Restaurant में लगी थी। लपटें उठते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के समय इमारत में कई लोग मौजूद थे। कुछ ग्राहक और कर्मचारी रेस्टोरेंट में फंस गए थे। प्रशासन की टीम ने क्रेन की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्टोरेंट की अंदरूनी जांच की ताकि आग के स्रोत और संभावित नुकसान का पता लगाया जा सके।

फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इमारत को भारी नुकसान हुआ है। दीवारें और खिड़कियां काले धुएं से ढंक गईं और रेस्टोरेंट का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया।

आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के चलते मुख्य सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।

इस इलाके में आग की यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते 20 जून को भी तकियापुर पुलिस चौकी के पास एक फास्टफूड दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिसने आसपास की तीन दुकानों को भी चपेट में ले लिया था। उस घटना में करीब 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था।

Share This Article