पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित मैत्री होटल से साइबर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के कुल 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अपराधी भी शामिल हैं।
पटना सेंट्रल एसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि यह कार्रवाई NCRB के पोर्टल पर दर्ज साइबर ठगी की शिकायतों के आधार पर की गई। जांच में सामने आया कि गिरोह का नेटवर्क देश के कई राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली और चेन्नई तक फैला हुआ था।
40 से अधिक शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई
पुलिस को NCRP पोर्टल के जरिए देशभर से 40 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों के आधार पर पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की।
दो करोड़ से अधिक की ठगी का खुलासा
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से कई ATM कार्ड, फर्जी बैंक खातों के दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि गिरोह ने अब तक 2 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है।
फिलहाल पुलिस सभी लेनदेन का बारीकी से विश्लेषण कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
कमीशन पर किराए पर लेते थे बैंक खाते
जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी विभिन्न लोगों से कमीशन पर बैंक खाते किराए पर लेते थे। ठगी से प्राप्त रकम पहले इन्हीं खातों में आती थी और फिर उसे दूसरे खातों में ट्रांसफर किया जाता था।
इन ठगों ने ऑनलाइन गेमिंग, बिटकॉइन और इन्वेस्टमेंट योजनाओं के नाम पर लोगों को झांसे में लिया। इसके बदले में खाता धारकों को कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता था।


