पटना-बेगूसराय अब सिर्फ 1.5 घंटे! पीएम मोदी करेंगे एशिया का दूसरा सबसे चौड़ा गंगा पुल उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को औंटा-सिमरिया गंगा पुल का करेंगे लोकार्पण, बदलेगी उत्तर-दक्षिण बिहार की तस्वीर

Rohit Mehta Journalist
Patna Begusarai 1 5 Hour Journey Pm Modi Inaugurates Aunta Simaria Bridge
Patna Begusarai 1 5 Hour Journey Pm Modi Inaugurates Aunta Simaria Bridge (PC: BBN24/Social Media)

बिहार में बुनियादी ढांचे की एक ऐतिहासिक परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को करेंगे। यह छह-लेन वाला औंटा-सिमरिया गंगा पुल (Aunta–Simaria Ganga Bridge) उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला जीवनरेखा साबित होगा। इस अत्याधुनिक पुल से पटना से बेगूसराय की दूरी लगभग 100 किमी कम हो जाएगी और यात्रा समय 3 घंटे से घटकर सिर्फ 1.5 घंटे रह जाएगा।

एशिया का दूसरा सबसे चौड़ा गंगा पुल

1,871 करोड़ की लागत से बना यह पुल एशिया का दूसरा सबसे चौड़ा मल्टी-स्पैन एक्स्ट्राडोज़ केबल-स्टे ब्रिज है। 1,865 मीटर लंबे इस पुल की चौड़ाई 34 मीटर है और इसमें दोनों ओर तीन-तीन लेन के साथ 1.5 मीटर चौड़े पैदल मार्ग भी बनाए गए हैं। इसके अप्रोच रोड समेत कुल लंबाई 8.15 किमी है।

राजेंद्र सेतु का विकल्प

सात दशक पुराने राजेंद्र सेतु पर लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए यह पुल महत्वपूर्ण विकल्प के तौर पर तैयार किया गया है। यह पुल सीधे मोकामा (दक्षिण बिहार) को बेगूसराय (उत्तर बिहार) से जोड़ेगा। इससे सुपौल, मधुबनी, अररिया, पटना, शेखपुरा, नवादा और लखीसराय जैसे जिलों के यात्रियों को भी राहत मिलेगी।

धार्मिक और आर्थिक लाभ

यह पुल सिमरिया धाम तक पहुंच आसान करेगा, जिसे प्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की जन्मस्थली माना जाता है। इसके साथ ही क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

पीएम मोदी का दौरा और सुरक्षा

गया में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से बेगूसराय पहुंचेंगे। सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री लगभग 28 मिनट बेगूसराय में रहेंगे और इस दौरान पुल का उद्घाटन, कलपवास मेला क्षेत्र में जनता का अभिवादन तथा सिमरिया रिवरफ्रंट परियोजना का निरीक्षण करेंगे।

डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि औंटा से एनटीपीसी तक का इलाका रेड जोन घोषित कर दिया गया है। ड्रोन संचालन पर रोक और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

22 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक औंटा-सिमरिया और राजेंद्र सेतु दोनों पुल बंद रहेंगे।

  • पटना/मोकामा से बेगूसराय जाने वाले वाहन औंटा-हथीदिह-लखीसराय-मुंगेर-साहेबपुर कमाल-बेगूसराय मार्ग से भेजे जाएंगे।
  • वहीं, बेगूसराय से पटना जाने वाले वाहन जीरोमाइल-तेघड़ा-बछवाड़ा-दलसिंहसराय-मुसरीघरारी-Patna मार्ग से गुजरेंगे।

प्रशासन ने आम जनता से सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग की अपील की है।

Share This Article