पटना कांड: बच्चों की हत्या से मचा बवाल, गाड़ियों में आग, मंत्री की कार पर भी हमला

तेजस्वी यादव बोले- "बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त"

Fevicon Bbn24
Patna Atal Path Violence Minister Car Attack
Patna Atal Path Violence Minister Car Attack (PC: BBN24/Social Media)

राजधानी पटना में बच्चों की हत्या के बाद गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। सोमवार देर शाम पटना के अटल पथ पर भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर जमकर पथराव किया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

मंत्री की कार पर हमला

सूत्रों के मुताबिक, गुस्साई भीड़ ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की कार पर भी हमला कर दिया। इस घटना को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। विपक्षी दलों ने इसे कानून-व्यवस्था की विफलता बताया है।

तेजस्वी यादव का हमला

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स (Twitter) पर लिखा—

“राजधानी पटना में पिछले कुछ दिनों से 5-6 बच्चों की निर्मम हत्याएं हो चुकी हैं। पटेल नगर में दो बच्चों की हत्या से आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी पर हमला किया। मंत्री इतने असंवेदनशील हैं कि पीड़ित परिवार से मिलना भी अपना अनादर समझते हैं।”

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम पर भी तंज कसा और कहा कि “अपराधी प्रवृत्ति के लोग जब पुलिस को निर्देश देंगे तो कानून-व्यवस्था की यही हालत होगी।”

सड़कें बनी रणभूमि

पाटलिपुत्र इलाके में रहने वाले एक भाई-बहन की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने अटल पथ को जाम कर दिया। भीड़ ने पुलिस बल पर भी पथराव किया, जिससे हालात और बिगड़ गए। घटनास्थल पर कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और आगजनी से माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

Share This Article