पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी को मिला नया कुलपति: प्रो. Upendra Prasad Singh को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

राजभवन ने जारी की अधिसूचना, तीन वर्षों के लिए मिली नियुक्ति, TPS कॉलेज के पूर्व प्राचार्य हैं प्रो. उपेंद्र

Fevicon Bbn24
Patliputra University New Vice Chancellor Upendra Prasad Singh
Patliputra University New Vice Chancellor Upendra Prasad Singh (Source: BBN24/Google/Social Media)

राजभवन ने नियुक्ति की अधिसूचना की जारी, 3 साल का कार्यकाल तय
पटना स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है। TPS कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. Upendra Prasad Singh को कुलपति नियुक्त किया गया है। गुरुवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव Robert R. Chongthu ने इस नियुक्ति की अधिसूचना जारी की। उनका कार्यकाल नियुक्ति की तिथि से तीन वर्षों के लिए तय किया गया है।

प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद सिंह इसी वर्ष 31 मई को सेवा-निवृत्त हुए थे। कुलपति चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है। माना जा रहा है कि वह आज ही अपने पद की जिम्मेदारी ग्रहण कर लेंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन को मिलेगा अनुभवी नेतृत्व

प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह को शिक्षा क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है। TPS कॉलेज, पटना में प्राचार्य पद पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधारों की दिशा में सराहनीय कार्य किए हैं। कॉलेज में उनके लिए विदाई सह सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया था, जिससे उनकी लोकप्रियता और योगदान का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

पहले प्रभारी कुलपति थे प्रो. शरद कुमार यादव

गौरतलब है कि प्रो. शरद कुमार यादव को इससे पहले पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया था। अब प्रो. उपेंद्र की नियुक्ति के साथ ही विश्वविद्यालय को पूर्णकालिक नेतृत्व मिल गया है।

संघ का नेतृत्व भी संभाला था

प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के Principal Association का अध्यक्ष भी चुना गया था। शिक्षा जगत में उनकी प्रतिष्ठा और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह नियुक्ति व्यापक सराहना पा रही है।

Share This Article