सोशल मीडिया पर इंडियन रेलवे का एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक ट्रेन टीटीई (TTE) यात्री को पहले कॉलर से पकड़ता है और फिर उसके बाल खींचकर बाहर घसीटने की कोशिश करता है। मामला इतना बढ़ जाता है कि यात्रियों के बीच बहस छिड़ जाती है—क्या किसी टीटीई को इस तरह हाथ उठाने का अधिकार है?
नियमों की जगह हिंसा क्यों?
दरअसल, रेलवे के नियमों के अनुसार यदि किसी यात्री के पास टिकट नहीं है तो टीटीई उस पर जुर्माना लगा सकता है या फिर RPF को सौंप सकता है। लेकिन वायरल वीडियो में कुछ और ही नजारा दिखता है। टीटीई यात्री पर बर्बर तरीके से टूट पड़ता है, जो सामान्य प्रक्रिया से बिल्कुल अलग है।
कैमरे में कैद झगड़ा
वीडियो की शुरुआत में ही टीटीई यात्री को कॉलर से घसीटते हुए नजर आता है। जब यात्री खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है तो टीटीई उसका फोन छीनने और बाल पकड़कर खींचने लगता है। इसी दौरान यात्री कैमरे पर बोलता है, “मेरी सोने की चेन टीटीई ने तोड़ दी है। मैंने कहा था चालान काट दीजिए, मैं देने के लिए तैयार हूं।”
करीब 59 सेकंड का यह वीडियो वहीं खत्म होता है। बताया जा रहा है कि यात्री फेसबुक पर लाइव था।
सीट विवाद से शुरू हुआ क्लेश
X (ट्विटर) पर @gharkekalesh नामक अकाउंट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा—यह झगड़ा सीट विवाद के चलते हुआ। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 हजार से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके थे।
Kalesh b/w TTE and a passenger over some seat issues inside Indian Railways pic.twitter.com/56gZisvfBt
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 30, 2025
यूजर्स का गुस्सा और नसीहत
इस घटना पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा—“टीटीई को किसी भी परिस्थिति में यात्री से मारपीट का अधिकार नहीं है, उसे पुलिस को बुलाना चाहिए।”
दूसरे ने कहा—“अब तो ये आम हो गया है, आए दिन ट्रेनों में ऐसे क्लेश देखने को मिलते हैं।”
वहीं, कुछ लोगों ने अपील की कि यात्रियों और कर्मचारियों दोनों को शांत रहकर टिकट और सीट विवाद को सुलझाना चाहिए।



