पूर्णिया: AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को पूर्णिया में सीमांचल न्याय यात्रा के दौरान ऐलान किया कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने महागठबंधन में शामिल होने के लिए RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से सिर्फ 6 सीटों की मांग की थी ताकि NDA और BJP के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिले, लेकिन उनकी मांग ठुकरा दी गई।
RJD पर लगाया सीमांचल की अनदेखी का आरोप
ओवैसी ने कहा, “लालू और तेजस्वी यादव सीमांचल के विकास और अधिकारों के प्रति गंभीर नहीं हैं। AIMIM ही वह ताकत है जिसने सीमांचल की आवाज संसद और विधानसभा तक पहुंचाई।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि AIMIM से जीतकर विधायक बने चार नेता RJD में शामिल होकर सीमांचल की जनता के साथ विश्वासघात कर चुके हैं।
‘RJD ने AIMIM को कमजोर करने की साज़िश रची’
ओवैसी ने तेजस्वी यादव के कदम को “नाकाम साज़िश” करार दिया। उनका कहना है कि RJD नेतृत्व AIMIM को साथ लेने के बजाय हाशिए पर धकेलना चाहता है, लेकिन उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर सीमांचल का साथ नहीं छोड़ेगी।
.@laluprasadrjd @NitishKumar और @INCIndia को सबसे ज़्यादा तकलीफ़ उस वक़्त हुई जब सीमांचल में मुसलमानों की अपनी सियासी क़ियादत बनी।pic.twitter.com/SUP7ywCwfc
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 26, 2025



