बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले खेल प्रेमियों को बड़ा तोहफा देते हुए नालंदा के राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। ₹1121 करोड़ की लागत से बने इस अत्याधुनिक स्टेडियम को आईसीसी (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) के सभी मानकों के अनुसार तैयार किया गया है।
90 एकड़ में बना स्टेडियम, 40 हजार दर्शकों की क्षमता
यह स्टेडियम 90 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। 2018 में इसकी नींव रखी गई थी और सात वर्षों की मेहनत के बाद यह भव्य रूप में तैयार हुआ है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है।
बिहार को खेल जगत में नई पहचान
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा,
“इस स्टेडियम से बिहार के खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे और राज्य का नाम रोशन करेंगे।”
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने युवाओं को खेल, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं।
बिहार में विकास की नई गाथा
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर तबके—अगड़ा, पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक—के विकास के लिए काम किया है। आज पूरे बिहार में बिजली, सड़क, पानी और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हैं।
विपक्ष पर भी साधा निशाना
सीएम ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा,
“कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार का विकास चाहते हैं, जबकि हमारी सरकार सबके लिए काम कर रही है।”
उन्होंने पंचायत और नगर निकायों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने के फैसले को “देश में नई सोच की मिसाल” बताया।
नालंदा में तेजी से बढ़ रहा विकास
मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले में चल रही परियोजनाओं जैसे स्पोर्ट्स अकादमी, साइंस सेंटर, राजगीर रोपवे और नालंदा विश्वविद्यालय पुनर्निर्माण का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से युवाओं और पर्यटकों को नए अवसर मिलेंगे।
महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे पर जोर
उन्होंने कहा कि ‘जीविका समूहों’ के माध्यम से लाखों महिलाएं आज आत्मनिर्भर बनी हैं। साथ ही हिलसा अनुमंडल अस्पताल के उन्नयन और राजगीर बाईपास रोड व रेलवे ओवरब्रिज से स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा,
“हमारा लक्ष्य सत्ता में रहना नहीं, बल्कि समाज को आगे बढ़ाना है। बिहार की तरक्की हमारी प्राथमिकता है।”


