पलामू से गायब एक करोड़ की हथिनी छपरा से बरामद, 27 लाख में हुआ सौदा!

ट्रैकिंग चिप से पुलिस ने हथिनी जयामति को ढूंढ निकाला, तीन साझेदार और महावत पर साज़िश का आरोप

Fevicon Bbn24
Missing Elephant Palamu Recovered Chhapra
Missing Elephant Palamu Recovered Chhapra (PC: BBN24/Social Media)

पलामू से लापता हुई एक करोड़ की हथिनी आखिरकार बिहार के छपरा जिले के अमनौर से बरामद की गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि हथिनी जयामति को तीन साझेदारों और महावत ने मिलकर महज 27 लाख रुपये में बेच दिया था। जबकि उसकी बाजार कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही थी।

ऐसे हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने तीन अन्य साझेदारों के साथ 40 लाख रुपये में यह हथिनी खरीदी थी।

  • 11 अगस्त को वे हथिनी और महावत से मिलने पलामू पहुंचे।
  • 13 अगस्त को लौटने के बाद हथिनी और महावत दोनों लापता हो गए।
  • लगातार खोजबीन विफल होने पर 12 सितंबर को उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस को हथिनी में लगे ट्रैकिंग चिप से उसकी लोकेशन मिली, जिससे पूरा खेल उजागर हो गया।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

पलामू पुलिस ने एसपी के निर्देश पर विशेष टीम बनाई। 29 सितंबर को गुप्त सूचना पर टीम ने स्थानीय थाना और वन विभाग की मदद से छपरा के पहाड़पुर गांव में छापा मारकर हथिनी को बरामद किया।

जांच में सामने आया कि चार साझेदारों में से तीन ने महावत की मिलीभगत से हथिनी को बेच दिया, जबकि चौथे साझेदार नरेंद्र शुक्ला को इसकी कोई जानकारी नहीं थी।

आगे की जांच जारी

पुलिस ने हथिनी जयामति को जब्त कर औपचारिकताओं के बाद आरोपी गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु को जिम्मेनामा पर सौंप दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पूरा मामला अभी जांच के अधीन है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Share This Article