पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कोलकाता से ऑर्केस्ट्रा (Orchestra) प्रोग्राम में डांस करने के बहाने लाई गई एक नाबालिग डांसर के साथ गैंगरेप (Gang Rape) की वारदात हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पटना के बिशनपुर पकरी, कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित एक घर में हुई।
पटना पश्चिम के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने तीन डांसरों को कोलकाता से बुलाया था। उन्हें एक मकान में रखा गया था, जहां एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
“पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और तुरंत छापेमारी की गई। इस दौरान सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक महिला भी शामिल है,” — सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह
जांच में सामने आया है कि डांसरों को दुर्गा पूजा (Durga Puja) के दौरान डांस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। लेकिन असलियत में कोई कार्यक्रम था ही नहीं — यह एक सुनियोजित जाल था।
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने एफएसएल (FSL) टीम को बुलाकर घटनास्थल से वैज्ञानिक सबूत जुटाए हैं। साथ ही उस व्यक्ति की तलाश जारी है जिसने कोलकाता से डांसरों को पटना भेजने का इंतजाम किया था।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं ताकि अदालत में मजबूत केस पेश किया जा सके। यह मामला समाज को झकझोर देने वाला है और बिहार पुलिस ने इसे अपनी प्राथमिकता में रखा है।


