दारोगा और जवानों से भरी पुलिस गाड़ी से फरार हुआ ‘Loot Accused’! बिहार पुलिस की कार्यशैली पर फिर उठे सवाल

हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी लापरवाही, दो दारोगा और सशस्त्र बल की मौजूदगी में रवि कुमार हुआ फरार, लोगों में मचा हड़कंप

Fevicon Bbn24
Loot Accused Escapes From Police Vehicle In Bihar
Loot Accused Escapes From Police Vehicle In Bihar (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक बड़ी चूक सामने आई है। जिस लूट के आरोपी Ravi Kumar को पकड़कर पुलिस गाड़ी पर बिठाया गया था, वही आरोपी दो दरोगा और सशस्त्र बल के जवानों की मौजूदगी के बावजूद पुलिस की गाड़ी से भाग गया।

सूत्रों के मुताबिक, यह घटना पानापुर तधवा टोला की है, जहां Dr. Ajit Kumar Singh के घर पर दिसंबर 2024 में लूट और मारपीट की गई थी। उसी केस में नामजद अभियुक्त रवि कुमार की गिरफ्तारी के लिए बीती रात हरसिद्धि थाना की पुलिस कार्रवाई कर रही थी।

पुलिस जब रवि कुमार को पकड़ने पहुंची तो स्थानीय लोगों और परिजनों ने इसका विरोध किया। हंगामे के बीच आरोपी को गाड़ी में बैठाया गया। लेकिन जब गाड़ी आगे बढ़ी, तो देखा गया कि Ravi Kumar गाड़ी में था ही नहीं।

इस मामले ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में चर्चा है कि जब गाड़ी पर दो दरोगा और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे, तो आरोपी आखिर कैसे भाग गया? क्या यह महज लापरवाही है या कुछ और?

इस संबंध में DSP Ranjan Kumar (Areraj) ने बयान दिया कि “मामले की गहराई से जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई होगी।”

Share This Article