सुप्रीम कोर्ट से लालू यादव को करारा झटका! Land for Job घोटाले में अब नहीं रुकेगा ट्रायल?

Land for Job Scam में फंसे RJD सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav की मुश्किलें और बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की ट्रायल रोकने की याचिका

Rohit Mehta Journalist
Lalu Prasad Land For Job Supreme Court Update
Lalu Prasad Land For Job Supreme Court Update (Source: BBN24/Google/Social Media)

Land for Job Scam में फंसे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख Lalu Prasad Yadav को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। लालू यादव ने ट्रायल पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। यानी अब इस मामले में कोर्ट की कार्यवाही जारी रहेगी और ट्रायल पर कोई रोक नहीं लगेगी।

Lalu Prasad Yadav के खिलाफ यह मामला उस समय सामने आया था जब उन पर रेल मंत्री रहते हुए ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले में जमीन के बदले रेलवे में नौकरियां देने का आरोप लगा था। सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है और अब ट्रायल प्रक्रिया को रोकने का प्रयास सुप्रीम कोर्ट में भी फेल हो गया है।

क्या है Land for Job Scam?

यह घोटाला उस समय का है जब Lalu Prasad Yadav रेल मंत्री थे। आरोप है कि उन्होंने कई लोगों से जमीन लेकर उनके परिवारजनों को रेलवे में नौकरी दी। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कई दस्तावेज, गवाह और सबूत कोर्ट में पेश किए हैं। इसी को लेकर अब ट्रायल प्रक्रिया जारी है।

PM Modi Bihar Visit: क्या है ‘मोदी मिशन बिहार’? हजारों करोड़ की सौगात के साथ बड़ी चुनावी तैयारी!

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बढ़ीं लालू यादव की मुश्किलें

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से Lalu Prasad Yadav की कानूनी परेशानियां और बढ़ गई हैं। पहले से ही कई मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव अब इस घोटाले में भी ट्रायल का सामना करेंगे।

सीबीआई की बड़ी जीत

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में ट्रायल पर रोक लगाने का विरोध किया था। एजेंसी ने कहा कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं और ट्रायल को रोकने का कोई आधार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की दलीलों को सही मानते हुए लालू यादव की याचिका खारिज कर दी।

Bihar News: नवादा के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी! 5 लाख नहीं दिए तो बच्चों की जान जाएगी?

Share This Article