गया जिले के कोंच प्रखंड के दौलतपुर गांव में मंगलवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां 55 वर्षीय लाल दास अचानक बिजली टावर पर चढ़ गए और कुछ देर बाद हाईटेंशन तार पर झूलने लगे। इस नजारे को देखकर पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।
पुलिस और बिजली विभाग की टीम पहुंची मौके पर
जैसे ही घटना की सूचना मिली, कोंच थाना पुलिस और बिजली विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने लाल दास को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वो किसी की बात नहीं मान रहे थे। ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जो सांस रोककर पूरा मंजर देख रही थी।
हाईटेंशन तार से फिसले, पानी भरे खेत में गिरे
काफी देर तक चलने वाले इस हाईवोल्टेज ड्रामे का अंत तब हुआ जब लाल दास की पकड़ अचानक ढीली पड़ गई और वो कई फीट ऊपर से नीचे पानी भरे खेत में जा गिरे। सौभाग्य से खेत में पानी होने की वजह से उनकी जान बच गई।
अस्पताल में भर्ती, हालत खतरे से बाहर
घायल अवस्था में ग्रामीणों ने लाल दास को तुरंत टिकारी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
मानसिक परेशानी का शक
परिजनों के अनुसार, लाल दास के बेटे कुछ दिन पहले अपनी मां के साथ बाहर चले गए थे, जिससे वे घर पर अकेले रह गए थे। बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे।


