RJD नेता Sunil Singh पर 43.86 लाख की ठगी का आरोप, पत्नी और बेटे संग FIR दर्ज! अब जेल का रास्ता तय?

Lalu Yadav के करीबी RJD MLC Sunil Singh पर चना दाल घोटाले का आरोप, महिला व्यापारी की शिकायत पर केस दर्ज, जांच में जुटी पटना पुलिस

Fevicon Bbn24
Fir Against Rjd Mlc Sunil Singh And Family Patna Fraud Case
(Image Source: Social Media Sites)

राजद सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav और पूर्व मुख्यमंत्री Rabri Devi के करीबी माने जाने वाले आरजेडी एमएलसी Sunil Singh की मुश्किलें फिर से गहरा गई हैं। पटना की एक महिला व्यापारी Megha, जो Asha Enterprises की प्रोप्राइटर हैं, ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।

43.86 लाख की रकम लेकर नहीं दी दाल, न किया भुगतान

गर्दनीबाग थाना, पटना में दर्ज FIR के मुताबिक, Sunil Singh, उनकी पत्नी और बेटे ने चना दाल की खरीद के नाम पर Megha से कुल ₹43.86 लाख की रकम अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाई। Megha का आरोप है कि इस धनराशि के बावजूद न दाल की आपूर्ति हुई और न ही पैसा वापस किया गया।

रसूख दिखाकर धमकी देने का आरोप

Megha ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि जब उन्होंने Sunil Singh से पैसे की मांग की, तो उन्होंने अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर धमकाया और भुगतान से इनकार कर दिया। इससे Megha को आर्थिक और मानसिक रूप से काफी नुकसान पहुंचा।

IPC की धारा 406 और 420 के तहत दर्ज हुई FIR

पुलिस ने Sunil Singh और उनके परिवार के खिलाफ IPC की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस बीच, Sunil Singh या उनके परिवार की ओर से कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Share This Article