पटना में IPS बनकर ठगने वाला गिरफ्तार, एडीजी रैंक का झांसा देकर करता था करोड़ों की ठगी

राजधानी पटना में पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी को दबोचा, WhatsApp और कॉल के जरिए सरकारी कर्मचारियों को बनाता था शिकार।

Fevicon Bbn24
Fake Ips Officer Arrested In Patna
Fake Ips Officer Arrested In Patna (PC: BBN24/Social Media)

पटना: राजधानी पटना पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फुलवारीशरीफ इलाके से असलम अहमद नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को एडीजी (ADG) रैंक का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता था। आरोपी लंबे समय से सरकारी कर्मचारियों को अपने झांसे में लेकर पैसे ऐंठ रहा था।

सरकारी कर्मचारियों को बनाता था निशाना

फुलवारी शरीफ थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, असलम अहमद सरकारी अमीन और कर्मचारियों को अधिकतर अपना शिकार बनाता था। वह फोन कॉल, ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए खुद को पुलिस मुख्यालय में तैनात एडीजी बताता और उनसे पैसे की डिमांड करता था।

व्हाट्सएप डीपी पर IPS का लोगो

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपने WhatsApp DP पर IPS का लोगो लगा रखा था। इसी आधार पर वह कॉल और मैसेज कर सरकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाकर ठगी करता था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से मोबाइल जब्त किया है और उससे पूछताछ जारी है।

पुलिस की कार्रवाई

सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी खुद को पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड आईपीएस बताता था। उसका मुख्य टारगेट सरकारी अमीन और कर्मचारी थे। अब पुलिस यह जांच रही है कि कितने लोगों से उसने पैसे ठगे और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।

Share This Article