पटना: धनतेरस के अवसर पर इस साल बिहार में बाजारों में अभूतपूर्व रौनक देखने को मिली। सोना-चांदी की दुकानों से लेकर ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक शोरूम तक खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। पारंपरिक रूप से शुभ माने जाने वाले इस दिन पर उपभोक्ताओं ने जमकर खरीदारी की, जिससे व्यापारिक संगठनों के मुताबिक करोड़ों का कारोबार हुआ।
चमका सोने-चांदी का बाजार
धनतेरस पर कीमती धातुओं की खरीदारी में इस बार जबरदस्त उछाल देखने को मिला। ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, पूरे बिहार में करीब 4.5 लाख चांदी के सिक्के बेचे गए। वहीं, पटना में 6,000 से ज्यादा गोल्ड कॉइन की बिक्री हुई। यह दर्शाता है कि निवेश के लिहाज से सोना-चांदी आज भी लोगों की पहली पसंद है।
ऑटो सेक्टर में डिलीवरी का धमाका
ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी धनतेरस पर रिकॉर्ड बिक्री दर्ज हुई। सिर्फ पटना में ही 2,200 छोटी-बड़ी कारें बिकीं। वहीं, दोपहिया वाहनों की बिक्री भी शानदार रही। कंकड़बाग स्थित एक शोरूम के मालिक सौरभ कुमार ने बताया,
“सुबह से अब तक 70 से ज्यादा बाइकें डिलीवर कर चुके हैं। रात तक यह संख्या 100 पार कर जाएगी।”
इलेक्ट्रॉनिक्स में ₹1000 करोड़ का कारोबार
बिहार भर में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री ने इस बार नया रिकॉर्ड बनाया। ₹1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार दर्ज किया गया।
सबसे ज्यादा मांग 55, 65 और 75 इंच के टीवी की रही। अनुमान के मुताबिक, 4,000 से अधिक बड़े टीवी बेचे गए। वहीं, छोटे टीवी की मांग अपेक्षाकृत कम रही।
झाड़ू की भी रही खास डिमांड
धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की परंपरा भी इस बार कायम रही। अनुमान है कि बिहार के करीब 2 करोड़ घरों ने झाड़ू खरीदी, जिससे 12 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। यह दर्शाता है कि प्रतीकात्मक रूप से भी लोग समृद्धि की कामना के साथ खरीदारी करते हैं।



