पटना में डेंगू का कहर! एक दिन में मिले 20 नए मरीज, अब तक 1000 से ज्यादा केस दर्ज

शहर से लेकर गांव तक डेंगू का संक्रमण फैलता जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से बरतने को कहा सतर्कता

Fevicon Bbn24
Dengue Cases Rise In Patna 20 New Patients Found In One Day
Dengue Cases Rise In Patna 20 New Patients Found In One Day (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • पटना में अब तक 1,021 डेंगू केस दर्ज, 20 नए मरीज शनिवार को मिले।
  • शहर और गांव दोनों में बढ़ रहा संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी।
  • पिछले साल के मुकाबले केस कम लेकिन स्थिति चिंताजनक, बचाव ही सबसे बड़ा उपाय।

पटना: राजधानी पटना में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 20 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अब तक जिले में कुल 1,021 केस दर्ज किए जा चुके हैं। शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

किन इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज?

शहर के मुसल्लहपुर हाट, सुल्तानगंज, मछुआटोली, बाजार समिति, बोरिंग रोड, भीखना पहाड़ी, राजापुर पुल, आशियाना, दिघा घाट, एस.के.पुरी और खजे कलां इलाके में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों — फुलवारी, दानापुर, फतुहा और बख्तियारपुर — में भी संक्रमण बढ़ रहा है।

आंकड़ों में डेंगू की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक मिले 1,021 मामलों में 724 पुरुष और 297 महिलाएं हैं। जनवरी से जून तक सिर्फ 53 केस दर्ज हुए थे, लेकिन पिछले दो महीनों में स्थिति गंभीर हो गई। सितंबर में 540 नए मामले मिले, जबकि अक्टूबर के पहले 10 दिनों में ही 186 मरीज सामने आए।

हालांकि पिछले साल की तुलना में आंकड़े कुछ कम हैं। 2024 में इसी समय तक 2,200 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन इस साल संक्रमण की रफ्तार अब बढ़ रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घरों और आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें, क्योंकि यह मच्छरों के प्रजनन का प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि कूलर, गमले, बाल्टी या खुले बर्तनों में जमा पानी तुरंत खाली करें।

डॉ. सिंह ने बताया कि अगर किसी को बुखार, शरीर में दर्द या प्लेटलेट्स में गिरावट महसूस हो तो तुरंत ब्लड टेस्ट करवाएं और डॉक्टर से सलाह लें। त्योहारों और मौसम में बदलाव को देखते हुए विभाग ने जागरूकता अभियान भी तेज कर दिया है।

Share This Article