बिहार के दरभंगा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रधानमंत्री Narendra Modi और उनकी मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है। यही नहीं, मुख्यमंत्री Nitish Kumar पर भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इलाके में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बहेड़ी प्रखंड के हावीडीह मध्य पंचायत अंतर्गत मठ्ठाराही चौक की बताई जा रही है। वीडियो में खुद को RJD समर्थक बताने वाला युवक कहता हुआ दिख रहा है कि “बिहार में लालटेन जलेगा तो जलेगा, लेकिन मोदी को उखाड़कर गुजरात फेंक देंगे।” इस दौरान उसने नीतीश कुमार को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
स्थानीय लोगों का गुस्सा
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोई बाहरी युवक चौक पर आकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर गया। घटना को लेकर इलाके में लोगों में नाराजगी है और प्रशासन से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
आरोपी की गिरफ्तारी
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक Mohd Rizwan उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रिजवान पहले भी विवादित बयान दे चुका है। राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान उसने मंच से भी पीएम मोदी और नीतीश कुमार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
राजनीतिक माहौल गर्माया
बीजेपी ने इस घटना को बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए सरकार पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले भी इसी तरह की टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने Bihar Bandh तक कराया था। एक बार फिर पीएम मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी ने राज्य की राजनीति का तापमान बढ़ा दिया है।
दरभंगा में पीएम मोदी को मां को लेकर फिर कहा गया अपशब्द
प्रधानमंत्री की मां और नीतीश कुमार की मां को दी गई गाली
दरभंगा के युवक का वीडियो हुआ वायरल
लाइव दैनिक वायरल वीडियो की नहीं करता पुष्टि@PMOIndia @narendramodi @BJP4India @BJP4Bihar @Jduonline @NitishKumar @samrat4bjp… pic.twitter.com/qgtZ1PNyoS
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 18, 2025


