पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पर बड़ा हमला बोलते हुए 42 पन्नों की चार्जशीट जारी की। इस दस्तावेज़ में पार्टी ने नीतीश कुमार सरकार के 20 सालों को “विनाश के दो दशक” बताते हुए भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध वृद्धि और पलायन जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है।
चार्जशीट को पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्व राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने जारी किया।
भ्रष्टाचार और अपराध पर गहलोत का निशाना
मीडिया को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि “बिहार चुनाव देश के भविष्य की दिशा तय करेंगे। राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण ही विकास की रफ्तार थम गई है।”
उन्होंने दावा किया कि CAG रिपोर्ट में ₹70,000 करोड़ के वित्तीय घोटाले का खुलासा हुआ है। साथ ही NCRB रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बीते दो दशकों में बिहार में अपराध 323% तक बढ़ा है।
गहलोत ने यह भी कहा कि राज्य से लगभग 3 करोड़ लोग रोजगार के लिए पलायन कर चुके हैं। उन्होंने वादा किया कि “ऑल इंडिया एलायंस” की जीत से बिहार में सर्वांगीण विकास और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित होगा।
भूपेश बघेल का सीधा तंज: “अब मोदी भी 75 के हो चुके हैं”
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उम्र को लेकर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने 75 साल की उम्र पार करने वालों को रिटायर कर दिया था, अब वही उम्र मोदी जी की भी हो चुकी है।”
बघेल ने तंज कसते हुए कहा, “डबल इंजन की सरकार का इंजन अब धुआं छोड़ने लगा है।”
अधीर रंजन चौधरी बोले — “बिहार को बचाने का वक्त आ गया”
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का यह कदम बिहार को “विनाश से बचाने” के अभियान की शुरुआत है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, और अखिलेश प्रसाद सिंह जैसे वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
आज पटना स्थित पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @rajeshkrinc जी, AICC के सम्मानित पर्यवेक्षक श्री @ashokgehlot51 जी, श्री @bhupeshbaghel भूपेश बघेल जी एवं श्री @adhirrcinc जी की उपस्थिति में, 20 वर्षों से जारी NDA के कुशासन काल के खिलाफ “20 साल… pic.twitter.com/IXa21O26lI
— Bihar Congress (@INCBihar) October 9, 2025



