20 साल का विनाश! कांग्रेस ने NDA पर फोड़ा ‘भ्रष्टाचार चार्जशीट’ का बम

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का NDA पर बड़ा हमला — 42 पन्नों की चार्जशीट में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अपराध पर उठाए गंभीर सवाल

Rohit Mehta Journalist
Congress Chargesheet On Nda Bihar Assembly Elections 2025
Congress Chargesheet On Nda Bihar Assembly Elections 2025 (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • कांग्रेस ने जारी की 42 पन्नों की चार्जशीट, NDA पर लगाए गंभीर आरोप
  • रिपोर्ट में बताया — बिहार में अपराध 323% बढ़ा, ₹70,000 करोड़ का घोटाला
  • भूपेश बघेल ने कहा, “अब मोदी भी 75 पार — डबल इंजन का धुआं निकल रहा है”

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पर बड़ा हमला बोलते हुए 42 पन्नों की चार्जशीट जारी की। इस दस्तावेज़ में पार्टी ने नीतीश कुमार सरकार के 20 सालों को “विनाश के दो दशक” बताते हुए भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध वृद्धि और पलायन जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है।

चार्जशीट को पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्व राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने जारी किया।

भ्रष्टाचार और अपराध पर गहलोत का निशाना

मीडिया को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि “बिहार चुनाव देश के भविष्य की दिशा तय करेंगे। राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण ही विकास की रफ्तार थम गई है।”

उन्होंने दावा किया कि CAG रिपोर्ट में ₹70,000 करोड़ के वित्तीय घोटाले का खुलासा हुआ है। साथ ही NCRB रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बीते दो दशकों में बिहार में अपराध 323% तक बढ़ा है।

गहलोत ने यह भी कहा कि राज्य से लगभग 3 करोड़ लोग रोजगार के लिए पलायन कर चुके हैं। उन्होंने वादा किया कि “ऑल इंडिया एलायंस” की जीत से बिहार में सर्वांगीण विकास और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित होगा।

भूपेश बघेल का सीधा तंज: “अब मोदी भी 75 के हो चुके हैं”

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उम्र को लेकर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने 75 साल की उम्र पार करने वालों को रिटायर कर दिया था, अब वही उम्र मोदी जी की भी हो चुकी है।”

बघेल ने तंज कसते हुए कहा, “डबल इंजन की सरकार का इंजन अब धुआं छोड़ने लगा है।”

अधीर रंजन चौधरी बोले — “बिहार को बचाने का वक्त आ गया”

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का यह कदम बिहार को “विनाश से बचाने” के अभियान की शुरुआत है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, और अखिलेश प्रसाद सिंह जैसे वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

Share This Article