दिल्ली की राजनीति से जोड़ते चिराग पासवान, प्रशांत किशोर पर किया केजरीवाल जैसा वार

पटना में चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर के आरोपों की तुलना दिल्ली मॉडल राजनीति से की, जांच की मांग भी उठाई।

Fevicon Bbn24
Chirag Paswan Vs Prashant Kishor Delhi Politics
Chirag Paswan Vs Prashant Kishor Delhi Politics (PC: BBN24/Social Media)

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने किशोर की रणनीति की तुलना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजनीति से करते हुए कहा कि यह वही ढर्रा है, जिसे पहले भी देखा जा चुका है।

एनडीए नेताओं पर लगे आरोप

चिराग का यह बयान उस समय आया जब प्रशांत किशोर ने एनडीए के पांच वरिष्ठ नेताओं — सम्राट चौधरी, अशोक चौधरी, मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल और संजय जायसवाल — पर गंभीर आरोप लगाए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा कि इन आरोपों की जांच होनी चाहिए।

‘दिल्ली जैसा ही खेल’

चिराग पासवान ने कहा —

“प्रशांत किशोर लगातार आरोप पर आरोप लगा रहे हैं। सवाल यह है कि क्या उनके पास ठोस तथ्य हैं या सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी हो रही है? ऐसी राजनीति हमने दिल्ली में भी देखी थी। तब एक नेता ने लंबी आरोपों की सूची पेश की, लेकिन सत्ता में आने के बाद चुप्पी साध ली।”

कानूनी पहलू और जवाबदेही

पासवान ने आगे कहा कि जिन नेताओं पर आरोप लगे हैं, वे अपनी सफाई देने में पूरी तरह सक्षम हैं। कुछ तो मानहानि के मामले भी दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने जोड़ा —

“सच सामने आकर ही रहेगा। आरोप समय-समय पर लगते रहेंगे और उनका जवाब भी दिया जाएगा।”

Share This Article