पटना के इनकम टैक्स ऑफिस में मंगलवार शाम अचानक CBI की टीम ने दस्तक दी तो पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। गुप्त सूचना के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने रिश्वतखोरी के मामले में दबिश दी। इस कार्रवाई में CBI ने अनुसंधान शाखा के एक इंस्पेक्टर और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला करीब दो लाख रुपये की रिश्वत से जुड़ा है। CBI को पहले से ही पुख्ता जानकारी मिली थी कि इनकम टैक्स विभाग के कुछ कर्मी लेन-देन में संलिप्त हैं। इसी इनपुट के आधार पर पटना के Fraser Road स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में रेड की गई।
पूरी कार्रवाई के दौरान CBI ने दफ्तर में मौजूद कई अहम दस्तावेजों की भी जांच की। हालांकि, देर रात तक CBI और आयकर विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया। अधिकारी इस रेड को लेकर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है।
कौन हैं आरोपी?
CBI सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के लिए उठाए गए कर्मियों में एक इंस्पेक्टर अनुसंधान शाखा में कार्यरत है जबकि दूसरा MTS के पद पर है। दोनों से देर रात तक CBI के कार्यालय में पूछताछ होती रही। फिलहाल दोनों कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
क्या थी रिश्वत की डील?
सूत्रों की मानें तो रिश्वत की यह डील किसी बड़े करदाता (taxpayer) के मामले में की गई थी। इस लेन-देन से जुड़े तमाम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत CBI ने जब्त कर लिए हैं।
अब सबकी नजर CBI के आधिकारिक बयान पर है, जो इस केस में कई बड़े नामों का खुलासा कर सकता है।


