‘प्यास लगी है जी’ बोलकर भेजा पानी लाने… और दुल्हन प्रेमी संग भाग निकली! दूल्हे के उड़ गए होश

बिहार के जमुई में शादी के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन ने रचाया ऐसा ड्रामा कि दूल्हा रह गया खाली हाथ, थाने तक पहुंचा मामला

Fevicon Bbn24
Bride Escapes With Lover After Marriage Jamui Bihar Drama
(Image Source: Social Media Sites)

जमुई (Jamui) से सामने आई एक हैरान कर देने वाली घटना ने हर किसी को चौंका दिया है। शादी के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन ने ऐसा कदम उठा लिया कि दूल्हे की दुनिया ही उजड़ गई। दरअसल, विदाई के बाद जब दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में झाझा बाजार (Jhajha Bazar) के पास दुल्हन ने प्यास लगने का बहाना किया और दूल्हे को पानी लाने भेज दिया। लेकिन जब दूल्हा लौटा तो उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका उसका इंतजार कर रहा था।

दुल्हन ने प्रेमी को बुलाया, दूल्हा रह गया अकेला

बांका (Banka) के कटोरिया (Katoria) निवासी दूल्हे की शादी जमुई के सोनो थाना क्षेत्र में हुई थी। विदाई के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर घर जा रहा था। झाझा में मछली पट्टी के पास दुल्हन ने कहा कि उसे बहुत प्यास लगी है। जैसे ही दूल्हा अपनी गाड़ी से उतरा और सेहरा हटाकर पानी लेने गया, पीछे से दुल्हन ने पहले से तय प्लान के तहत अपने प्रेमी को बुलाया और मौके से फरार हो गई।

प्रेमी का नाम आया सामने, थाने में दी गई शिकायत

लड़की के पिता कारू दास ने बताया कि गांव का ही युवक राजू कुमार उनकी बेटी के पीछे पड़ा हुआ था और उसने ही इस साजिश को अंजाम दिया है। झाझा बाजार से वह उनकी बेटी को लेकर फरार हो गया। परिजनों ने दुल्हन की काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। आखिरकार थक-हारकर उन्होंने झाझा थाना में शिकायत दर्ज कराई।

शादी के बाद ऐसा धोखा! पूरे इलाके में फैली सनसनी

दूल्हा इस घटना के बाद सदमे में है। उसकी खुशी मातम में बदल गई और घर में सन्नाटा छा गया। वहीं, इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है। सोशल मीडिया पर भी इस किस्से को लेकर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Share This Article