चुनाव के बीच भी महिला रोजगार योजना का लाभ जारी, खाते में 10-10 हजार आएंगे

नीतीश सरकार ने तय की महिला रोजगार योजना की अगली किस्तों की तारीखें, दिसंबर तक मिलेगा लाभ

Rohit Mehta Journalist
Bihar Women Employment Scheme Payment Dates Election 2025
Bihar Women Employment Scheme Payment Dates Election 2025 (PC: BBN24/Social Media)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला रोजगार योजना (Women Employment Scheme) का लाभ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान भी महिलाओं के बैंक खातों में पहुंचता रहेगा। दिसंबर 2025 तक सरकार चरणबद्ध तरीके से लाभार्थियों को 10,000 रुपए की किस्तें ट्रांसफर करेगी।

योजना का उद्देश्य और शुरुआत

नीतीश कुमार ने अगस्त 2025 के अंत में बिहार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह योजना शुरू की थी। योजना के तहत हर घर की एक महिला को स्वरोजगार के लिए सरकार 2 लाख 10 हजार रुपए तक की सहायता प्रदान करेगी। पहले चरण में लाभार्थियों के खातों में 10,000 रुपए भेजे जा चुके हैं।

चुनाव के दौरान भी जारी रहेगा लाभ

चुनाव की प्रक्रिया के बावजूद योजना की राशि लाभार्थियों के खाते में आती रहेगी। सरकार ने इसके लिए भुगतान की तारीखें तय कर दी हैं। अब तक लगभग 75 लाख महिलाओं के खातों में कुल 7,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं।

रजिस्ट्रेशन और अगली किस्तें

सरकार ने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन सितंबर 2025 से शुरू किया था, जिसमें लाखों महिलाओं ने आवेदन किया। जो महिलाएं अब रजिस्ट्रेशन कर रही हैं, उन्हें भी 10,000 रुपए की सहायता मिलेगी। दिसंबर तक भुगतान की निर्धारित तिथियां इस प्रकार हैं:

अक्टूबर 2025: 3, 6, 17, 24, 31
नवंबर 2025: 7, 14, 21, 28
दिसंबर 2025: 5, 12, 19, 26

सरकार का कहना है कि यह प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के बीच और उसके बाद भी जारी रहेगी, ताकि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

Share This Article