बिहार के स्कूलों में खुलेगा आधार केंद्र, बच्चों और अभिभावकों के लिए आसान होगी सेवा

सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब बच्चों को मिलेगा आधार कार्ड स्कूल से ही, आम जनता भी उठा सकेगी लाभ

Fevicon Bbn24
Bihar School Aadhaar Centre Launch
Bihar School Aadhaar Centre Launch (PC: BBN24/Social Media)

पटना: बिहार सरकार ने राज्य के बच्चों और आम जनता को बड़ी राहत देते हुए स्कूलों में ही आधार कार्ड बनवाने और सुधारने की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत अब अभिभावकों को अलग से केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने होंगे, बल्कि बच्चों का आधार सीधे सरकारी स्कूल से ही बन जाएगा।

पहले चरण में 1,068 स्कूल होंगे शामिल

शिक्षा विभाग के अनुसार, योजना के पहले चरण में 1,068 स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों का चयन उनकी सुविधाओं जैसे बिजली और पर्याप्त कमरे की उपलब्धता के आधार पर हुआ है।

प्रत्येक ब्लॉक में होंगे दो आधार सेवा केंद्र

बिहार के हर ब्लॉक में दो ‘आधार सेवा केंद्र’ (Aadhaar Seva Kendra) स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

60 दिन में शुरू होगा संचालन

शिक्षा विभाग का कहना है कि एजेंसी के चयन के बाद 60 दिनों के भीतर आधार केंद्र संचालन शुरू कर देंगे। यह काम यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के सहयोग से होगा। विभाग प्रत्येक आधार कार्ड पर एजेंसी को 50 रुपये का भुगतान करेगा।

एजेंसी करेगी संचालन और प्रबंधन

चयनित एजेंसी आधार केंद्र का संचालन और सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही, UIDAI की ओर से एजेंसी कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

आम जनता भी ले सकेगी लाभ

ये केंद्र केवल बच्चों के लिए ही नहीं होंगे, बल्कि आम जनता भी नए आधार कार्ड बनवा सकेगी और पुराने आधार में सुधार करा सकेगी।

Share This Article