बिहार में सत्ता का खून! सरपंच की सरेआम गोली मारकर हत्या, 10 राउंड फायरिंग से कांप उठा इलाका

Samastipur में सरपंच Sunil Kumar Rai की हत्या ने खोली कानून-व्यवस्था की पोल, पुलिस की छापेमारी से गांव में बढ़ा तनाव

Fevicon Bbn24
Crime News Bbn24
(Image Source: Social Media Sites)
मुख्य बातें (Highlights)
  • सरपंच Sunil Kumar Rai को मटीओर गांव में घेरकर मारी गई गोली
  • 10 राउंड फायरिंग से फैली दहशत, एक आरोपी भी झड़प में घायल
  • पुलिस की छापेमारी जारी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड जांच में जुटे

बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार की रात एक चौंकाने वाली वारदात ने पूरे राज्य को दहला दिया। बिशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच Sunil Kumar Rai की मटीओर गांव में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। चश्मदीदों के अनुसार हमलावरों ने सरपंच पर 10 से अधिक राउंड फायरिंग की, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भारी दहशत का माहौल फैल गया।

परिजनों का दावा – जान से मारने की थी पूरी साजिश

परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलावर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। झड़प के दौरान आरोपी पक्ष का एक युवक भी घायल हुआ, जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हत्या की वजह अब भी साफ नहीं, जांच में जुटी समस्तीपुर पुलिस

समस्तीपुर के एसपी Arvind Pratap Singh के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों ने गांव में छापेमारी शुरू कर दी है। अब तक गोली के खोखे समेत कई अहम सबूत बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस मामले को आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है, लेकिन असली वजह जानने के लिए चश्मदीदों से पूछताछ और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

गंगा ने ली रौद्र रूप! फरक्का के 108 गेट खुले, 9 जिलों में तबाही का अलर्ट

बिहार में अपराध बेलगाम – एक के बाद एक हत्याएं

बिहार में पिछले कुछ हफ्तों में आपराधिक घटनाएं लगातार सामने आई हैं। छपरा में हार्डवेयर व्यापारी की हत्या, नवादा में एक व्यवसायी का शव बरामद होना और अब सरपंच की हत्या जैसे मामलों ने आम जनता के बीच डर का माहौल बना दिया है।

विपक्ष का सरकार पर हमला, तेजस्वी यादव का ट्वीट वायरल

नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने इस वारदात को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा – “बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है, आम लोग तो दूर जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं।”

बिहार में गड्ढे से निकले 4 मासूमों के शव, एक साथ मौत का रहस्य! गांव में मचा कोहराम

सरकार की सख्ती की चेतावनी – बुलडोजर एक्शन की बात

उधर, उपमुख्यमंत्री Vijay Kumar Sinha ने हाल ही में कहा था कि अपराधियों पर बुलडोजर चलेगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इन घटनाओं के बाद पुलिस और प्रशासन की साख पर सवाल उठ रहे हैं।

इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात

हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।

Share This Article